Development Works Underway: नक्सल प्रभावित सोनपुर में सुरक्षा बलों की निगरानी में विकास कार्य
नारायणपुर:छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र नारायणपुर जिले में सुरक्षा बलों की निगरानी में विकास कार्य कराये जा रहे हैं. एक ऐसे ही डेवलपमेंट वर्क की तस्वीर नारायणपुर के सोनपुर इलाके में सामने आई है. जहां सुरक्षा बलों की निगरानी में विकास कार्य चल रहा है.
छत्तीसगढ़ का नारायणपुर जिला धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में आता है. जिसके चलते सालों से यहां विकास के काम अटके पड़े हैं. अक्सर यहां नक्सली अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए कई छोटी बड़ी घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं. कई बार नक्सली सड़क निर्माण या विकास कार्य में लगे वाहनों को आग के हवाले कर चुके हैं. इन घटनाओं में की लोगों की जान भी जा चुकी है. सड़क या पुल निर्माण के दौरान नक्सलियों के हमले का डर बना रहता है. बावजूद इसके नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में विकास की बयान बहाने सुरक्षाबल भी डटे हुए हैं और अपनी निगरानी में पुल और सड़क निर्माण का काम करा रहे हैं.