Kondagaon news: प्रेमी जोड़े की फंदे से लटकी मिली लाश, गांव में मचा हड़कंप - एएसपी कोंडागांव शोभराज अग्रवाल
कोंडागांव:जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र में आत्महत्या का मामला सामने आया है. यहां के खेतरपाल गांव के जंगल में पेड़ से लटकी हुई प्रेमी युगल की लाश मिली है. ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मार्ग कायम कर जांच शुरू की. एएसपी कोंडागांव शोभराज अग्रवाल ने घटना को लेकर बताया कि"कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के खेतरपाल गांव में ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी कि, गांव के ही युवक और युवती ने एक साथ एक ही फंदे पर सुसाइड कर लिया है. सूचना मिलने पर फरसगांव पुलिस मौके पर पहुंची, और जांच शुरु कर दिया. प्रथम दृष्टया यह मामला लव अफेयर का लग रहा है. लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. मामले में अभी जांच जारी है."