Mahayagya At Maa Danteshwari Temple: 300 गांव के सहयोग से मां दंतेश्वरी मंदिर में महायज्ञ, दशकों पुरानी है परम्परा - मां दंतेश्वरी मंदिर
दंतेवाड़ा:दंतेवाड़ा में हर साल की तरह इस साल भी मां दंतेश्वरी मंदिर में सावन माह में जिले की सुख शांति और अच्छी फसल पैदावार के लिए महायज्ञ कराया गया. इसमें जिले के आसपास के 300 गांवों से ग्रामीण पहुंचे और महायज्ञ को संपन्न कराया.
हर साल के तरह इस साल भी सावन माह की अमावस्या-पूर्णिमा के दिन महायज्ञ किया जा रहा है. आसपास के 300 से अधिक गांवों के लोग शामिल हुए हैं. इस महायज्ञ का उद्देश्य है जिले में सुख-शांति और अच्छी पैदावार की ईश्वर से कामना. मंदिर कमेटी की ओर से एक हफ्ता पहले से इस महायज्ञ की तैयारी की जा रही थी. कई गांवों के सहयोग से ये महायज्ञ संपन्न किया जाता है. इस साल भी सबका सहयोग मिला. -विजेंद्र नाथजिया, मंदिर के पुजारी
बता दें कि इस महायज्ञ में शामिल होने वाले ग्रामीणों के लिए भोजन सहित रात में रुकने का इंतजाम किया जाता है. दूसरे दिन उन्हें आदर पूर्वक अपने-अपने गांव के लिए विदा किया जाता है. ये परंपरा सालों से चली आ रही है. कहा जाता है कि मां दंतेश्वरी मंदिर से कोई भी भक्त खाली हाथ वापस नहीं लौटता. यहां आने वाले की हर मनोकामना पूरी होती है.