Dantewada News: स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा का हल्ला बोल, देवती कर्मा के निवास का किया घेराव - विकास कार्यों में भष्टाचार का आरोप
दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के बस्तर में स्थानीय मुद्दों को लेकर भाजपा नेता विधानसभा वार कांग्रेस विधायक के निवास का घेराव कर रहे हैं. गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता 13 सूत्रीय मांगों को लेकर दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा के निवास का घेराव किया. दंतेवाड़ा विधायक समेत कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता बैरिगेड्स के ऊपर चढ़ गए. किसी तरह पुलिस ने कार्यकर्ताओं की भीड़ को कंट्रोल किया.
सरकार और मंत्रियों पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप: धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे छ्त्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कर्मा परिवार पर हमला बोला है. उनका आरोप है कि, "दंतेवाड़ा में 5 विधायक हैं, जिनके माध्यम से जिले में कमीशन का खेल चल रहा है. दंतेवाड़ा जिले में तालाब और अन्य निर्माण कार्यों में खुलकर भ्रष्टाचार हो रहा है. रेत की तस्करी हो रही है. नियम विरुद्ध काम किया जा रहा. फिर भी प्रशासन मौन है. जिसको लेकर भाजपा अब सड़क की लड़ाई लड़ेगी."
विधायक देवती कर्मा के निवास का किया घेराव: भाजपा ने दंतेवाड़ा के विकास कार्यों में भष्टाचार का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया है. भाजपा ने कांग्रेस विधायक देवती कर्मा के निवास का घेराव किया. भाजपा का कहना है कि, कांग्रेस राज में राज्य अब अपराध का गढ़ बन गया है. विधायक के निवास के सामने प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पहले से ही तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर रखी थी.