छत्तीसगढ़

chhattisgarh

आदिवासी परिवार की शादी में विधायक केके ध्रुव का डांस

ETV Bharat / videos

GPM : केके ध्रुव का अलग अंदाज, दूल्हे को गोद में उठाकर झूमते नजर आए - marriage program of Marwahi

By

Published : May 1, 2023, 4:37 PM IST

गौरेला पेंड्रा मरवाही : कांग्रेस से मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव अलग ही अंदाज में नजर आए. केके ध्रुव एक आदिवासी परिवार में चल रहे विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान हल्दी के रस्म में दूल्हे को अपनी गोद में लेकर केके ध्रुव नाचते नजर आए. केके ध्रुव का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. विधायक डॉक्टर केके ध्रुव मरवाही के करहनी गांव में एक आदिवासी परिवार की शादी समारोह में शामिल हुए. इस दौरान मंडप के नीचे चल रहे हल्दी रस्म के दौरान उन्होंने दूल्हे नीलेश ओट्टी को अपने गोद में उठाया और ढोल की थाप पर झूमने लगे. विधायक केके ध्रुव वर वधू को आशीर्वाद देने के लिए करहनी पहुंचे थे. विधायक ढोल की थाप में अपने आप को रोक नहीं पाए. जमकर थिरके इस नए अंदाज में विधायक का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है.
 

ABOUT THE AUTHOR

...view details