Dance Of MLA KK Dhruv: चुनाव से पहले जोगीसार में विधायक केके ध्रुव का डांस, छत्तीसगढ़िया गीत पर थिरके नेताजी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल - गौरेला के ग्राम पंचायत जोगीसार
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Oct 8, 2023, 5:37 PM IST
गौरेला पेंड्रा मरवाही: गौरेला पेंड्रा मरवाही में चुनावी सीजन का असर दिख रहा है. चुनाव से पहले माननीयों का अंदाज भी बदलता दिख रहा है. अब कभी भी छत्तीसगढ़ में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. उससे पहले गौरेला पेंड्रा मरवाही के राजनेता जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इस कड़ी में मरवाही के विधायक केके ध्रुव भी एक सार्वजनिक सभा में पहुंचे. यहां वह स्व सहायता समूह और छात्राओं के साथ छत्तीसगढ़िया लोकगीत पर डांस करते नजर आए. (Dance Of MLA KK Dhruv)
केके ध्रुव का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Jogisar Of Marwahi): छत्तीसगढ़ लोकगीतों पर विधायक केके ध्रुव के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गौरेला के ग्राम पंचायत जोगीसार में आमसभा अधिवेशन के कार्यक्रम में विधायक डांस करते दिखे. इस कार्यक्रम में पूरे एक साल का लेखा जोखा स्व सहायता समूह ने पेश किया. पूरे क्लस्टर की रिपोर्ट इस मौके पर सार्वजनिक की गई. इस दौरान महिलाओं ने छत्तीसगढ़िया लोकगीतों पर डांस किया. उसके बाद महिलाओं ने विधायक जी से डांस का निवेदन किया. जिस पर विधायक भी महिलाओं और छात्राओं के साथ लोकगीत पर डांस करते नजर आए.
कुछ दिन पहले विधायक केके ध्रुव का हुआ था विरोध: इससे पहले कुछ दिन पहले विधायक केके ध्रुव का मरवाही में विरोध शुरू हुआ था. कांग्रेस नेताओं ने उन्हें पैराशूट उम्मीदवार बताया था. इस बार स्थानीय उम्मीदवार की मांग गौरेला पेंड्रा मरवाही के लोग कर रहे हैं.