साइकिल यात्रा से प्रमोद सिदार दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश - पर्यावरण संरक्षण का संदेश
गौरेला पेंड्रा मरवाही: रायगढ़ के लैलूंगा इलाके के प्रमोद कुमार सिदार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए बड़ी शपथ ली है. वह 33 जिलों की यात्रा साइकिल से कर रहे हैं और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दे रहे हैं. प्रमोद कुमार सिदार लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक कर रहे हैं और पेट्रोलियम पदार्थों से हो रहे नुकसान को लेकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. प्रमोद का कहना है कि "साइकिल के इस्तेमाल से न सिर्फ स्वास्थ्य अच्छा रहता है बल्कि पेट्रोल-डीजल से निकलने वाली जहरीली गैसों से होने वाले नुकसान से पर्यावरण को भी बचाया जा सकता है". प्रमोद 33 जिलों में से 8 जिलों की यात्रा कर चुके हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:30 PM IST