Priyanka bastar visit: बस्तर में प्रियंका की सभा में महिलाओं की भीड़ - लाल बाग मैदान में कांग्रेस की सभा
जगदलपुर:कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी पहली बार बस्तर दौरे पर पहुंच रही है. प्रियंका गांधी जगदलपुर के लाल बाग मैदान में छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से आयोजित 'भरोसे का सम्मेलन' कार्यक्रम में शामिल होंगी. सभा में 1 लाख लोगों के पहुंचने का दावा कांग्रेस ने किया है. प्रियंका गांधी के बस्तर दौरे के जरिए कांग्रेस आदिवासी और खासकर महिलाओं को साधने की कोशिश कर रही है. बस्तर में आदिवासी महिलाओं की संख्या ज्यादा है. जो किसी भी पार्टी की जीत में अहम भूमिका निभाती हैं. छत्तीसगढ़ में इस साल विधानसभा चुनाव होने है. कांग्रेस इस बात को अच्छी तरह से जानती है कि सत्ता तक पहुंचने की सीढ़ी बस्तर से ही होकर गुजरती है.