MCB : बालंग राजा की कुलदेवी चांग माता के दर्शन करने उमड़ी भीड़ - चांग माता
एमसीबी :भरतपुर विकासखण्ड के चांगभखार में प्रसिद्ध चांग माता का मंदिर है. वनांचल क्षेत्र में विराजी मां चांग देवी मंदिर की ख्याति काफी मशहूर है. चैत्र नवरात्रि की महाअष्टमी को हजारों भक्त चांग माता के दर्शन करने आते हैं. महाष्टमी के दिन बुधवार को माता चांग देवी मंदिर में सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखने को मिली.
चांग माता की महिमा :स्थानीय लोगों की माने तो चांग माता बालंग राजा की कुलदेवी हैं.इसलिए नवरात्रि के अवसर पर माता के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है. मां दुर्गा अपने नौ रूपों में आती हैं .भक्त 9 दिन तक माता रानी के उपासना में लीन होकर पूजा अर्चना करते हैं. नवरात्र में मंदिर के पास भव्य मेले का आयोजन होता है.
ये भी पढ़ें-चिरमिरी में हिंदू सेना ने निकाली विशाल शोभा यात्रा
मंदिर समिति के सदस्य अजय सिंह के मुताबिक '' बुधवार को रामनवमी की अष्टमी तिथि है. चांगभखार स्टेट की कुलदेवी चांग माता मंदिर में दर्शन करने काफी दूर से भक्त आते हैं. माता चांग मनोकामना पूर्ण करने वाली देवी हैं. मंदिर समिति राम नवमी के अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन करती है.''