Cricket Coach Fraud Case In Bilaspur क्रिकेट टूर्नामेंट में सेलेक्शन का झांसा देकर लाखों की ठगी, आरोपी कोच गिरफ्तार
बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में क्रिकेट कोच ने खिलाड़ियों और उनके परिजनों के साथ धोखाधड़ी की है. क्रिकेट कोच बड़े टूर्नामेंट में सेलेक्शन का झांसा देकर करीबन 61 लाख रुपए के धोखाधड़ी को अंजाम दिया गया था. परिजनों ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई की है. बिलासपुर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई. पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र का है. आरोपित ने बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र में क्रिकेट किट, स्कॉलरशिप, सेलेक्शन और टूर्नामेंट के लिए फॉरेन ट्रिप में जाने का झांसा धोखाधड़ी को आंजाम दिया था. तोरवा के प्राइम क्रिकेट अकादमी के संचालक कोच ही धोखाधड़ी की वारदात का मास्टरमाइंड था. तोरवा में संचालित होने वाली प्राइम क्रिकेट अकादमी में कई खिलाड़ियों ने एडमिशन लिया था. इस दौरान अकादमी के डायरेक्टर और कोच सन्नी दुआ ने खिलाड़ियों और उनके परिजनों को क्रिकेट किट, स्कॉलरशिप, सेलेक्शन सहित टूर्नामेंट के लिए फॉरेन ट्रिप में जाने और पार्टनर बनाने का सपने दिखाकर पैसा ले लिया. इस बीच 10 से अधिक खिलाड़ियों और उनके परिजनों ने सन्नी दुआ को अलग अलग किस्तों में 61 लाख रुपए से अधिक रकम दे दिए. बाद में सन्नी ने खिलाड़ियों का फोन उठाना और जवाब देना बंद कर दिया. जिससे खिलाड़ियों और उनके परिजनों को ठगी का अहसास हुआ. उन्होंने फौरन इसकी शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराई. जिस पर तोरवा पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया. पुलिस ने कोच अकादमी के डायरेक्टर सन्नी दुआ को गिरफ्तार कर लिया है. जिसके बाद पैसे के संबंध में आरोपी से पूछताछ की जा रही है.