मनेंद्रगढ़ के ग्राम पंचायत भौता अर्दन डेम में आई दरार, भ्रष्टाचार का आरोप - crack in panchayat Bhauta Ardan Dam
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिले के मनेंद्रगढ़ वन मंडल (Manendragarh Forest Circle) के द्वारा ग्राम पंचायत भौता अर्दन डेम (Gram Panchayat Bhauta Ardan Dam) का निर्माण कार्य नरवा विकास कार्य योजना के तहत कराया गया. जिसमें दरार आने के कारण किसानों को डर सता रहा है. वहीं भाजपा के पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि भौता ही नही बल्कि पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है.आपको बता दें कि मनेंद्रगढ़ वन मण्डल द्वारा ग्राम भौता में 65 लाख की लागत से डेम का निर्माण कार्य कराया गया. जिसका सीएम भूपेश ने सात माह पूर्व वर्चुअल लोकार्पण किया गया. वहीं अब डैम में दरार आने से किसानों पर डर बना हुआ है. पूर्व में इसी स्थल में 2019 में बने तालाब के फूटने से किसानों की कई एकड़ फसल बर्बाद हुई थी. ये मेरे विधानसभा क्षेत्र का अच्छा गांव है. वहा डैम की आवश्यकता भी(Bhauta Ardan Dam of Manendragarh) है.लेकिन आप लोगों के माध्यम से देखने को मिला है कि डैम में दरार पड़ गई है.ऐसे में लाखों रुपये के डेम कब बह जाएगा पता नहीं. भ्रष्टाचार के खेल में स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्थानीय विधायक, अधिकारी इन सारे लोगों की मिलीभगत है. इस प्रकार से नरवा विकास योजना के नाम पर केंद्र के पैसे का कैम्पा मद का दुरुपयोग किया जा रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST