Cow Dung Paint: सरगुजा संभाग में पहली बार शुरू हुई गोबर से पेंट बनाने की यूनिट - अंबिकापुर नगर निगम
सरगुजा:गोधन न्याय योजना के तहत अंबिकापुर नगर निगम के शहरी गौठान घुटरापारा में सरगुजा संभाग की पहली गोबर पेंट यूनिट शुरू हो चुकी है. शुक्रवार को नगर के महापौर, कलेक्टर और अन्य जनप्रतिनिधियों ने इसका विधिवत शुभारंभ किया. बड़ी बात यह है कि इस यूनिट में पेंट का उत्पादन भी शुरू हो चुका है. इसे इंडस्ट्रियल पार्क के मॉडल के तौर पर विकसित किया गया है.
एक शिफ्ट में 500 लीटर उत्पादन क्षमता:गौठान संचालक समूह स्वच्छ अंबिकापुर सिटी लेवल फेडरेशन (सीएलएस) और संस्था 'ग्रीन रूट्स' ने पीपीपी मोड पर इस यूनिट को स्थापित किया है. संस्था ग्रीन रूट्स ने इस प्लांट की स्थापना में 24 लाख रुपए का निवेश किया है. प्लांट में समूह की दीदियां गोबर से पेंट बनाने का काम करेंगी. प्लांट की क्षमता 500 लीटर प्रति शिफ्ट है, जिसमें 30 प्रतिशत गोबर का प्रयोग पेंट निर्माण में किया जाएगा.
पेंट बनाने और बेचने का काम करेगी महिला समूह:नगर निगम अंबिकापुर की टेक्निकल टीम की निगरानी में इस यूनिट को स्थापित किया गया है. लेकिन स्वच्छता दीदियों के समूह द्वारा ही इसे चलाया जाएगा. यूनिट की स्थापना करने वाली संस्था ग्रीन रूट्स पार्टनर के रूप में काम करेगी और टेक्निकल सपोर्ट देगी. पेंट निर्माण और बिक्री का सारा काम महिला समूह के द्वारा ही किया जाएगा.
छत्तीसगढ़ में गोबर पेंट से मात खा रहे मल्टीनेशनल रंग, महिलाओं ने जीती गरीबी की जंग
स्वच्छता दीदीयों की बढ़ेगी आमदनी:निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगईं के साथ स्वच्छ भारत मिशन अम्बिकापुर की टीम ने एक बेहतर प्रयास किया और प्रदेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट को चालू करने का काम किया है. इस प्रयास से ना सिर्फ पशुधन का सदुपयोग सुनिश्चित होगा बल्कि पहले से ही कीर्तिमान रचने वाली अम्बिकापुर की स्वच्छता दीदीयों की आमदनी में इजाफे का साधन भी बनेगा.
दीदियों को मिलेगा प्राॅफिट का शेयर:प्रतिष्ठा ममगईं ने बताया कि "क्षेत्र के दो लोग संपर्क में आए, जो अपना बिजनेस सेटअप करना चाह रहे थे. खादी इंडिया के द्वारा एक ट्रेनिंग प्रोग्राम किया था. इनवेस्टमेंट सारी उनकी ओर से की जानी था, उनको केवल हमारा सपोर्ट चाहिए था. इस पर स्वच्छ अंबिकापुर सीएलएस का उनसे अनुबंध कराया गया. पीपीपी माॅडल पर इस यूनिट की स्थापना की गई है. कुछ दीदियों को यहां इम्प्लायमेंट मिलेगा, सेपरेट मानदेय मिलेगा और जितना भी प्राॅफिट होगा, उसका कुछ हिस्सा संस्था की दीदियों को जाएगा."