Rajnandgaon News: डोंगरगढ़ में जमीन पर अतिक्रमण को लेकर विवाद, ग्रामीणों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - डोंगरगढ़ एसडीएम कार्यालय
राजनांदगांव: डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम हीरापुर के ग्रामीण गुरुवार को बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने अपनी मांग को लेकर एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही जल्द से जल्द मांग पूरा करने की बात ग्रामीणों द्वारा कही गई है. अवैध अतिक्रमण से परेशान ग्रामीणों ने पूरे मामले में ज्ञापन सौंपा है.
पूरा मामला राजनांदगांव के डोंगरगढ़ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम हीरापुर का है. जहां के ग्रामीण लंबे समय से सुनील नामक व्यक्ति के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण से परेशान हैं. बार बार शिकायत करने के बाद भी आज तक गांव से प्रशासन के द्वारा उक्त व्यक्ति के अवैध अतिक्रमण को हटाया नहीं गया. जिसके बाद नाराज ग्रामीण बड़ी संख्या में डोंगरगढ़ एसडीएम कार्यालय पहुंचे और एसडीएम के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा. साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं की जाती है, तो ग्रामीण 12 जून को डोंगरगढ़ चिचोला मार्ग पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी है.