छत्तीसगढ़

chhattisgarh

संविदा कर्मचारियों की हड़ताल

ETV Bharat / videos

Rajnandgaon: राजनांदगांव में संविदा कर्मचारियों का हल्ला बोल, नौकरी रेगुलर करने की मांग

By

Published : Mar 20, 2023, 10:24 PM IST

राजनांदगांव:छत्तीसगढ़ सर्व विभागीय संविदा कर्मचारी महासंघ ने सोमवार को एक दिवसीय हड़ताल किया. संविदा कर्मचारी और अनियमित कर्मचारी अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर महावीर चौक में धरने पर बैठे थे. जिसके बाद कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच कर उन्होंने अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा. कर्मचारियों ने मांगें नहीं पूरी होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की धमकी दी है.

नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन: संविदा कर्मचारी संघ के नेताओं ने कहा "मुख्यमंत्री ने अंतिम बजट पेश किया उसके बाद भी संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया गया. मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा. उसके बाद भी उन्हें नियमित नहीं किया गया. जिसे लेकर संविदा कर्मचारी और अनियमित कर्मचारी संघ एकदिवसीय हड़ताल पर हैं. शासन को नियमितीकरण की मांग को याद दिलाने को लिए यह एक दिवसीय हड़ताल किया गया है." 

अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी: उन्होंने कहा कि "सभी विभागों में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को पूरा करने का कार्य हमारे द्वारा किया जाता है. बावजूद अभी तक हमें नियमित कर्मचारी नहीं घोषित किया गया है, जिसको लेकर यह विरोध प्रदर्शन है. अगर हमारी मांगें पूरी नहीं होती है, तो आने वाले समय में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे."

ABOUT THE AUTHOR

...view details