Mahasamund News: कांग्रेसियों ने क्यों किया अजय चंद्राकर की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ? जानें
महासमुंद:कांग्रेस सरकार को लेकर भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने बयान दिया था. इसके विरोध में कांग्रेसियों ने शनिवार को महासमुंद सांसद कार्यालय के सामने नेता अजय चंद्राकर की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया. कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सांसद कार्यालय पहुंचे, जहां सांसद कार्यालय की सुरक्षा का पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम कर रखा था. कांग्रेसियों को सांसद कार्यालय के अंदर प्रवेश करने से पहले ही रोक लिया गया. इसके बाद वे सड़क पर ही बैठ गए और वहीं पंडित के साथ मंत्रोच्चारण करते हुए "रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम" गाते हुए हवन कुंड में आहुतियां दी.
जमकर हुआ बवाल:भाजपा नेता अजय चंद्राकर ने हाल ही में जिला भाजपा कार्यालय में संगठन पदाधिकारीयों की बैठक ली थी. इस दौरान मीडिया ने रतन जोत को लेकर उनसे सवाल पूछा गया, जिस पर चंद्राकर ने कांग्रेस नेताओं को लेकर बयान दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कांग्रेसियों ने इस बयान का जमकर विरोध किया.
यहां से शुरु हुआ विवाद:वीडिओ में पूर्व मंत्री ने कहा है कि "आरोप लगाना सतारूढ़ दल का काम नहीं होता, जांच कराना उनका काम है. आरोप लगाना विपक्ष का काम है. अगर उन्होंने अपनी मां का दूध पिया है, तो पिछले 15 साल में सब की जांच कराए. सोशल मीडिया पर रमन सिंह है दमन सिंह हैं, ऐसा फर्जी पेज ना चलाएं. आरोप लगाना हमारा काम है और जांच कराना उनका. आखिर वह जांच क्यों नहीं करा रहे हैं."
कांग्रेस ने किया सद्बुद्धि यज्ञ:हवन यज्ञ के दौरान नगर पालिका के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्राकर ने बताया की "छत्तीसगढ़िया मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहली बार मुख्यमंत्री बने हैं. भूपेश बघेल के बढ़ते जनाधार को पूर्व मंत्री नहीं देख पा रहे हैं. इसलिए वह बौखला गए हैं और हमारे मुख्यमंत्री के ऊपर उलूल जुलूल बातें कर रहे हैं. इसीलिए हमने यह किया है, ताकि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें."
इलेक्शन मोड में छत्तीसगढ़:चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियां हाई वोल्टेज मोड में आ गई हैं. आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू है. भाजपा शराब घोटाला, पीएससी घोटाला, धर्मांतरण जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरने में लगी है. वहीं कांग्रस सरकार अपने विकास कार्यों के दम पर सत्ता में दोबारा आने का दावा कर रही है.