रतनपुर में कांग्रेसियों पर ग्रामीणों से गुंडागर्दी का आरोप, मारपीट का वीडियो वायरल - congress viral video
बिलासपुर के रतनपुर से कांग्रेसियों का एक वायरल वीडियो सामने आया है. congress workers viral video जिसमे मंच पर ही विवाद होते दिख रखा है. congress workers fighting वीडियो में साफ देखा जा सकता है. कैसे रतनपुर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश सूर्या और उसके साथी मंच पर ग्रामवासी पर थप्पड रसीद कर रहे हैं. रमेश अपने कार्यकर्ताओं की सरेआम पिटाई देख गुस्से में कुर्सी उठाकर हमला करने की कोशिश करते दिखाई दे रहा है. लेकिन फिर एक ग्रामीण युवक को गुस्से में देखकर रमेश सूर्या ठंडे पड़ जाते हैं. दरअसल रतनपुर में राजीव गांधी युवा मितान क्लब द्वारा दर्री पारा मे खेल कूद का आयोजन किया था. पुरुस्कार वितरण करने के लिए रतनपुर ब्लॉक अध्यक्ष रमेश सूर्या अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुचें. जहां उनके साथ गए कांग्रेसी कार्यकर्ता राजा, रवि रावत की गांव के ही एक युवक से किसी बात पर कहासुनी हो गई. जसके बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने युवक की गुस्से में पिटाई कर दी. congress viral video जिसकी खबर लगते ही ग्रामवासी आगबबूला हो गए और मंच पर ही कांग्रेसी ब्लॉक अध्यक्ष और कार्यक्रताओं की खातिरदारी कर दी.अब देखना होगा कि वायरल वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेसी हाइकमान अपने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं पर क्या कारवाई करता है. bilaspur news update
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST