korba: राहुल पर कार्रवाई के बाद भड़के कांग्रेसी, भाजपा कार्यालय में घुसकर फाड़े पोस्टर, पुलिस से की झूमा झटकी - कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन
कोरबा:राहुल गांधी को सजा होने के बाद लोकसभा से उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई है. जिसके विरोध में शुक्रवार की शाम कोरबा यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें कार्यालय से बाहर खदेड़ा. इस प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झूमाझटकी भी हुई है. कांग्रेसियों ने भाजपा नेताओं के पोस्टर पर काली स्याही फेंकी और पोस्टर भी फाड़ा.
खुलकर कुछ कहने से बच रहे युवा नेता: भाजपा कार्यालय में प्रदर्शन के बाद यूथ कांग्रेसी और पुलिसकर्मी आमने-सामने हो गये हैं. झूमा झटकी में मानिकपुर चौकी प्रभारी जमीन पर गिर पड़े. अन्य पुलिसकर्मियों से भी यूथ कांग्रेसियों की झूमा झटकी हुई है. शाम को हुए इस प्रदर्शन के बाद यूथ कांग्रेसी के पदाधिकारी फौरन मौके से फरार हो गए. वह अधिकृत तौर पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं.
कार्यालय से खदेड़ा बाहर, होगी कार्रवाई: इस मामले में सीएसईबी चौकी के प्रभारी सब इंस्पेक्टर शिवकुमार धारी ने बताया कि, "यूथ कांग्रेस से जुड़े लोग भाजपा कार्यालय के भीतर घुसकर प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान उन्हें बाहर खदेड़ा गया है. इस मामले में जांच कर रहे हैं, कार्रवाई भी करेंगे"
कांंग्रेसियों के खिलाफ दर्ज कराएंगे एफआईआर: भाजपा के जिला अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कहा कि "मैं अभी कटघोरा क्षेत्र में एक बैठक लेने आया हुआ हूं. यूथ कांग्रेसियों के द्वारा भाजपा कार्यालय में घुसकर पोस्टर फाड़ने की जानकारी मुझे मिली है, जोकि दुर्भाग्य जनक है. कोरबा पहुंचकर इस मामले में एफआईआर दर्ज कराएंगे."