धमतरी में कांग्रेस का वक्ता चयन अभियान - Congress speaker selection campaign
धमतरी:राजीव भवन में कांग्रेस ने शनिवार को वक्ता चयन अभियान का आयोजन किया. कांग्रेस पर्टी प्रदेश के हर जिले से अच्छे वक्ताओं के चयन के लिए अभियान चला रही है. कांग्रेस का वक्ता चयन अभियान 22 अप्रैल से 30 अप्रैल तक जारी रहेगा. शनिवार को इसी के तहत धमतरी के राजीव भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कई मुद्दों पर वक्ताओं के चयन के लिए प्रतियोगिता रखी गई. जिसमें छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार की योजना, मोदी सरकार की वादाखिलाफी, छत्तीसगढ़ की बेरोजगारी दर बनाम केंद्र की बेरोजगारी दर, मोदी सरकार का भ्रष्टाचार, केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग और महंगाई जैसे मुद्दे शामिल थे. इस प्रतियोगिता में 18 वक्ताओं ने हिस्सा लिया. जिसमें एक वक्ता का चयन होगा.