छत्तीसगढ़

chhattisgarh

राजनांदगांव में कांग्रेस का प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर राजनांदगांव में कांग्रेस का प्रदर्शन, बीजेपी ने किया पलटवार - कांग्रेस वर्कर्स ने राजनांदगांव में रैली निकाली

By

Published : Mar 25, 2023, 5:26 PM IST

राजनांदगांव: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता गुस्से में हैं. कांग्रेस वर्कर्स ने राजनांदगांव में रैली निकाली और बीजेपी कार्यालय के सामने पीएम का पुतला दहन करने की कोशिश की. बीजेपी दफ्तर पर विरोध करने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का सामना बीजेपी वर्कर्स से हुआ. दोनों ओर से कार्यकर्ता अपनी अपनी पार्टी के जिंदाबाद के नारे लगने लगे. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि," आरएसएस और भाजपा यह सिद्ध कर रही है कि राहुल गांधी उनके लिए चुनौती बनकर खड़े हो रहे हैं.राहुल गांधी की बढ़ती लोकप्रियता से अब आरएसएस और बीजेपी में खलबली मची हुई है". बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया. राजनांदगांव में पुलिस की मौजूदगी में दोनों पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं को काबू में किया गया. विरोध प्रदर्शन शांतिपूर्वक खत्म हुआ. मोदी सरनेम पर विवादित बयान देने के मामले में मानहानि का केस राहुल गांधी फेस कर रहे हैं. इस केस की सुनवाई करते हुए सूरत की एक कोर्ट ने राहुल गांधी को दो साल की सजा दी थी. जिसके बाद लोकसभा सचिवालय से उनकी सदस्यता रद्द करने का पत्र शुक्रवार को जारी हुआ. इस मुद्दे पर कांग्रेस पूरे देश में विरोध प्रदर्शन कर रही है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details