एमसीबी में कांग्रेस का चक्काजाम, पीएम के पोस्टर पर पोती कालिख
एमसीबी:एमसीबी जिले के मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी तिराहे पर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे के पोस्टर पर कालिख भी पोती. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तिराहे के पास लगे पीएम नरेंद्र मोदी के पोस्टर पर कालिख पोता, तो भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस विधायक गुलाब कमरो के पोस्टर पर कालिख पोत दिया. विवाद बढ़ने पर सिटी कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत कराने का प्रयास करने लगी. इस दौरान दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे. कांग्रेस कार्यकर्ता कोतवाली के गेट पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. बाद में कांग्रेस विधायक विनय जायसवाल, विधायक गुलाब कमरो, नगरपालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल भी कोतवाली पहुंचे. कांग्रेस ने पोस्टर पर कालिख पोतने को लेकर शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की. इधर, भाजपा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल, चंपा देवी पावले, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल केशरवानी भी कोतवाली पहुंचे. भाजपा ने भी पीएम मोदी के पोस्टर पर कालिख पोतने को लेकर शिकायत दर्ज कराया और कार्रवाई की मांग की. थाने में भी दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक दूसरे से भिड़ गये.