Manendragarh: मनेंद्रगढ़ में कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन, राहुल की सदस्यता रद्द होने का किया विरोध - मनेंद्रगढ़ के तहसील कार्यालय
मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ पर रविवार को प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर कांग्रेस के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया. कांग्रेसियों ने इस सत्याग्रह को मोदी सरकार के तानाशाही रवैया के खिलाफ बताया है. इस मौके पर भरतपुर विधायक गुलाब कमरो, नपाध्यक्ष प्रभा पटेल और ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी मौजूद रहे.
राहुल की सदस्यता रद्द करने का किया विरोध: प्रदेश कांग्रेस के आह्वान पर मनेंद्रगढ़ के तहसील कार्यालय के पास ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा सत्याग्रह कर विरोध प्रदर्शन किया गया. नपाध्यक्ष प्रभा पटेल और ब्लॉक अध्यक्ष राजेश शर्मा के साथ ही प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता महात्मा गांधी की फोटो के साथ जमकर प्रदर्शन करते दिखे. इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने कहा "देश की मोदी सरकार के द्वारा हमारे राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी को लोकसभा से सस्पेंड करा दिया गया, जिसको लेकर के हम लोगों के द्वारा आज सत्याग्रह आंदोलन किया गया है."