छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांग्रेसियों ने रायपुर बिलासपुर हाईवे किया जाम

ETV Bharat / videos

Baloda Bazar: कांग्रेसियों ने रायपुर बिलासपुर हाईवे किया जाम, राहुल गांधी पर कार्रवाई का विरोध - केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन

By

Published : Apr 5, 2023, 11:10 PM IST

बलौदाबाजार/ भाटापारा: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द होने पर कांग्रेस में सियासी घमासान तेज है. कांग्रेस अटैकिंग मूड में है. इसे लेकर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रही है. प्रदेश प्रतिनिधि सुनील माहेश्वरी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने रायपुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 30 को जाम कर दिया. चक्काजाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने कांग्रेस के सुनील माहेश्वरी समेत कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है. प्रशासन ने समझाईश के बाद सभी को गिरफ्तार कर अस्थाई जेल भेजा है.

"लोकतंत्र की हत्या की जा रही है":सिमगा कांग्रेस नेता सुनील माहेश्वरी ने कहा कि "लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. यह लड़ाई केवल राहुल जी कि नहीं बल्कि, देश के 125 करोड़ जनता के अधिकारों की लड़ाई है. जब लोकतंत्र कमजोर होता है, तब जनता के अधिकार भी कमजोर हो जाते हैं. जनता की आवाज उठाने पर सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है. सवाल पूछने पर राहुल जी को टारगेट किया जा रहा है, उन्हें परेशान किया जा रहा है. विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है."

कांग्रेस नेता सुनील माहेश्वरी ने आरोप लगाया कि "संसद में विपक्ष को बोलने नहीं दिया जा रहा है. बोलने वाले नेताओं की‌ माइक को म्यूट किया‌ जा रहा है." इस दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details