छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सांसद संतोष पांडे के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन

ETV Bharat / videos

Congress protest against MP Santosh Pandey: कवर्धा में सांसद संतोष पांडे के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन - कांग्रेस कमेटी कवर्धा

By

Published : Feb 21, 2023, 4:35 PM IST

कवर्धा: कवर्धा जिला कांग्रेस कमेटी ने सिग्नल चौक में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने संतोष पांडे का पुतला भी फूंका. सिग्नल चौक कवर्धा में सांसद संतोष पांडे का पुतला दहन करने के बाद कांग्रेसी देर तक जमकर नारे बाजी करते रहे. कांग्रेसियों का आरोप है कि राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे ने प्रेस कांफ्रेस कर कवर्धा के गुंडों का समर्थन किया है. 

क्या है पूरा मामला: जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे अब राजनीतिक दल भी सक्रिय हो गए हैं. सभी राजनीतिक दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है. सोमवार को जिला भाजपा कार्यालय कवर्धा में राजनांदगांव सांसद संतोष पांडे और पूर्व सांसद अभिषेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया था. जिसमें कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर पर भाजपा कार्यकर्ताओं को डराने धमकाने और झूठे मामलों में फंसाने, जिला बदर करवाने, प्रशासन और पुलिस को अपने इशारों पर काम कराने का आरोप लगाया था. 

सांसद संतोष पांडे के खिलाफ प्रदर्शन:  कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सांसद संतोष पांडे पर अपराधियों को शह देने, उनको बचाने के लिए सिफारिश करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने कवर्धा के कांग्रेस कार्यालय में एकत्रित होकर सभा की. जिसके बाद सिग्नल चौक कवर्धा में सांसद संतोष पांडे का पुतला दहन करते हुए जमकर नारे बाजी की गई.
 

यह भी पढ़ें:  Congress gheraos ED office: छत्तीसगढ़ में ईडी की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन


सांसद संतोष पांडे पर अपराधियों को बचाने का आरोप:  जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने बताया कि "खुद भाजपा के लोग प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपराधियों को बचाने के लिए प्रयास करते हैं. भाजपा में गुंडा प्रवृत्ति, अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं, जो हमारे कार्यालय में घुसते हैं, कलेक्ट्रेट में जाकर नेमप्लेट फाड़ने की कोशिश करते हैं. अधिकारियों को गाली गलौज करने वाले व्यक्ति को सांसद संतोष पांडे के द्वारा बचाया जाना खुद में एक अपराध है."

सांसद के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल हुए कार्यकर्ता:जिला कांग्रेस अध्यक्ष नीलू चंद्रवंशी ने कहा कि "सांसद एक जिम्मेदार पद है और वे उन्हें बचाने के लिए आगे आ रहे हैं. गुंडागर्दी करने वाले व्यक्तियों को उन्हें नहीं बचाना चाहिए. जिला कांग्रेस चुप रहने वाली नहीं है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details