Congress Plenary Session in CG: रायपुर पहुंचे एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ, कहा 'पवन खेड़ा के साथ गलत व्यवहार हुआ'
रायपुर/हैदराबाद: कांग्रेस का तीन दिवसीय महाधिवेशन शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है. एक ओर जहां खुद सीएम भूपेश बघेल तैयारियों को परख रहे हैं, वहीं देश-विदेश से कांग्रेस नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ भी रायपुर पहुंच चुके हैं. पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि "दिल्ली में पवन खेड़ा के साथ अभद्र व्यवहार किया गया था. यह काफी गलत हुआ."
गलती से किसी का नाम कुछ और बोल दे तो गलत कैसे:पवन खेड़ा मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि "अगर कोई कुछ बोले तो क्या गलत और उन्होंने अपशब्दों का उपयोग तो किया ही नहीं. अगर कोई व्यक्ति गलती से किसी का नाम कुछ और बोल दे तो यह गलत कैसे हुआ." वहीं अधिवेशन पर कहा कि 'यह बहुत महत्वपूर्ण अधिवेशन है. कई सालों बाद हो रहा है. इसमें देशभर से कांग्रेस परिवार के सदस्य भाग लेंगे. सभी विषयों पर चर्चा होगी. इससे आगे की दिशा तय होगी."
पहले ईडी ने परेशान किया, अब नेताओं को रोक रहे: कांग्रेस एमपी विजय वसंत ने कहा कि "मेरा यह पहला प्लेनरी सेशन है, जिसका हिस्सा बनने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. नए एआईसी प्रेसीडेंड के चार्ज लेने को बाद यह पहली बड़ी मीटिंग है जिसमें कई सारे बदलाव और इम्प्लीमेंटेशन होंगे." पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर कहा कि "बीजेपी सरकार जानती है कि मोस्ट पावरफुर सेशन होने जा रहा है, इसलिए वे इसे रोकने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. पहले ईडी भेजकर परेशान किया, अब सीनियर नेताओं को रायपुर आने से रोका जा रहा है."
लोकतंत्र बचाने में लगाएंगे पूरी ताकत:इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के वाइस चेयरमैन जार्ज इब्राहिम ने कहा कि "मैं विशेष तौर पर प्लेनरी सेशन के लिए यहां आया हूं, ताकि प्रवासी भारतीयों और इंडियन नेशनल कांग्रेस पार्टी के बीच संबंध को मजबूत कर सकूं. प्रवासी भारतीय वैचारिक रूप से बहुत ही मजबूत और शिक्षित लोगों का समूह है. पार्टी को सपोर्ट करने के लिए हम पूरी ताकत लगाएंगे, ताकि देश में लोकतंत्र, मानवाधिकार और सेकुलरिज्म को बढ़ावा दिया जा सके."
देश संविधान से चलेगा, किसी के अभिमान से नहीं:इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के सेक्रेटरी विरेंद्र वशिष्ठ ने पवन खेड़ा की गिरफ्तारी पर कहा कि "भारतीय संविधान में पहली बार हो रहा है कि पुलिस के पास अरेस्ट का आर्डर नहीं, उसके बावजूद एक व्यक्ति को प्लेन से उतारा जा रहा है. मतलब भारत के नागरिकों को संविधान ने जो ताकत दी है फ्री घूमने की, आजादी से कहीं भी बात करने की, उसे छीनने का काम भारत की सरकार कर रही है. उस आजादी को जो हमने स्वतंत्रता संग्राम में पाई थी, आज उसको दोबारा बचाना है. इसलिए कांग्रेस पार्टी का कहना है कि देश संविधान से चलेगा, न कि किसी के अभिमान से."
केवल कांग्रेस ही नहीं सभी विपक्षी पार्टियों को कर रहे टार्गेट:पवन खेड़ा मामले में पुडुचेरी के पूर्व सीएम वी नारायणसामी ने मोदी सरकार पर कांग्रेस को निशाना बनाने का आरोप लगाया. कहा "केवल कांग्रेस ही नहीं, देश की सभी विपक्षी पार्टियों को टारगेट किया जा रहा है. यह उसका एक उदाहरण है. ईडी, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और सीबाआई जैसी संस्थाओं की ओर से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ फर्जी केस किए जा रहे हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल रहा. पवन खेड़ा फ्लाइट में बैठे थे, उनसे कहा गया कि उनके बैग में कुछ गड़बड़ है. इसके बाद असम पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने आती है. यह बहुत ही दुर्भाग्य की बात है, जो दिखाता है कि नरेंद्र मोदी सरकार घबराई हुई है." अधिवेशन को लेकर कहा कि "कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्लेनरी सेशन को लेकर बहुत उम्मीदें हैं. क्योंकि 2024 का इलेक्शन नजदीक है. कांग्रेस खुद को तैयार कर रही है. हम इस पर काम कर रहे हैं."