छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत

ETV Bharat / videos

रेल सेवा में केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ से सौतेला रवैया अपना रही: कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत - ज्योत्सना महंत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

By

Published : Apr 23, 2023, 7:57 PM IST

कोरिया: कोरबा से कांग्रेस सांसद ज्योत्सना महंत रविवार को कोरिया में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुई. कोरिया के रेस्ट हाउस में पत्रकारों से उन्होंने चर्चा की. इस दौरान एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि "महिलाएं पुरुषों से ज्यादा अच्छा काम करती हैं. वह इमानदार रहती हैं. अपना अच्छा काम करने की उनमें क्षमता भी रहती है. मैं दावे के साथ कह सकती हूं कि, महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा आगे बढ़ाना चाहिए. चाहे वह विधानसभा हो या लोकसभा." 

ज्योत्सना महंत ने मोदी सरकार पर साधा निशाना: ज्योत्सना महंत का कहना है कि "छत्तीसगढ़ की जनता को केंद्र सरकार का बहिष्कार करना चाहिए. क्योंकि उसके सौतेलेपन रवैए के चलते यहां की जनता रेल सुविधाओं से वंचित हो गई है. उसे अनेकों परेशानियों का सामना करना पड़ा है. केंद्र सरकार, छत्तीसगढ़ के साथ इसलिए ऐसा कर रही है, क्योंकि राज्य में सरकार कांग्रेस की है. केंद्र सरकार, छत्तीसगढ़ की जनता को लूट रही है. केंद्र सरकार जहां राजस्व मिलता है, वहीं काम करती है. जनता की उपेक्षा करके, वह रेलवे में लदान बढ़ाने का काम कर रही है, जिससे जनता परेशान है."  

ABOUT THE AUTHOR

...view details