कर्नाटक जीत के बाद कांग्रेस नेताओं ने किया हनुमान चालीसा का पाठ - मनेंद्रगढ़ के स्टेशन रोड में स्थित हनुमान मंदिर
एमसीबी: कर्नाटक जीत का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. पूरे प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न मनाया. इस बीच मनेंद्रगढ़ के स्टेशन रोड में स्थित हनुमान मंदिर में शनिवार रात कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. इस दौरान भरतपुर क्षेत्र के विधायक गुलाब कमरो और नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा पटेल सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मंदिर परिसर में मौजूद रहे. हनुमान चालीसा के बाद सभी कांग्रेस नेताओं ने आतिशबाजी कर जीत का जश्न मनाया. इस दौरान विधायक गुलाब कमरो ने कहा कि हमारे आला अधिकारियों को मैं जीत की बधाई देता हूं. देश की वर्तमान सरकार नफरत फैलाने का काम कर रही है. आज देखने को मिला है कि नफरत फैलाने वालों का क्या हाल होता है. अब जाति-धर्म के नाम में राजनीति नहीं चलने वाली है.