छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सोनिया गांधी

ETV Bharat / videos

Congress leaders reaction on Sonia Gandhi retirement: कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर सोनिया जी ने बोला है, इसे इसी रूप में लें: कुमारी शैलजा

By

Published : Feb 25, 2023, 11:10 PM IST

रायपुर/हैदराबाद: कांग्रेस के महाधिनेशन के दूसरे दिन सोनिया गांधी ने स्पीच में अपने रिटायरमेंट को लेकर इशारा किया. इसे लेकर दिनभर कयासों का बाजार गर्म रहा. कोई इसे सन्यास को लेकर संकेत बताया तो किसी ने उनके कार्यकाल को जोड़कर अंदाजा लगाया. हालांकि शाम होते होते कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया दी और कयासों पर विराम लगाया. 

अपने कार्यकाल को लेकर रखी है बात:छ्त्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी शैलजा ने कहा कि "सोनिया जी प्रेसीडेंट थीं, आज हमारे पास नए प्रेसीडेंट हैं. सोनिया जी ने अपने टर्म के बारे में बोला है. उन्होंने एक निर्णय लिया, जिस पर उन्होंने बोला है. यह आगे बढ़ने की प्रक्रिया है. नए अध्यक्ष ने भी उनसे गाइडेंस लेने की बात आन रिकार्ड बोला है. मैं नहीं समझती कि इसमें कहीं कोई गलतफहमी की जगह बचती है." 

Sonia Gandhi hints political retirement : सोनिया गांधी ने किया रिटायरमेंट की ओर इशारा, कहा 'भारत जोड़ो यात्रा' सियासी पारी का अंतिम पड़ाव

उदयपुर की अपनी घोषणा की तरफ किया इशारा: सोनिया गांधी की स्पीच को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी बात साफ की. दिग्विजय सिंह ने कही कि "अखिल भारतीय कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में उनका जो भाषण था उदयपुर में, उसी में उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा की घोषणा की थी, जो सफलता से पूरी हुई. उसी की तरफ उन्होंने इंगित किया है."  

पार्टी को आगे लेकर जाएगी नई जेनरेशन:कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने कहा "सोनिया जी ने रिटायरमेंट की बात कही है, ऐसा मुझे लगता नहीं है. कर्तव्यपूर्ति का एक क्षण होता है. उनको लगता है कि आगे आने वाली कांग्रेस की नई जेनरेशन कांग्रेस को आगे लेकर जाएगी. मैंने जितना ज्यादा से ज्यादा सेवा करनी थी, मन न होने का बावजूद मैंने की." 

जानिए सोनिया गांधी ने अपनी स्पीच में क्या कहा: महाधिवेशन के दूसरे दिन सोनिया गांधी की स्पीच थी. उन्होंने कहा "भारत जोड़ो यात्रा के साथ ही मेरी राजनीतिक पारी अब अंतिम पड़ाव पर है." सोनिया गांधी ने पहली बार प्रेसीडेंट पद संभालने से लेकर अब तक पार्टी का यात्रा और तमाम उतार चढ़ाव को लेकर अपनी बात रखी.कहा "2004 और 2009 में पार्टी का प्रदर्शन हो या मनमोहन सिंह को प्रधानमंत्री बनाने का निर्णय, यह व्यक्तिगत तौर पर मेरे लिए संतोषजनक रहा. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ताओं का मुझे पूरा सहयोग मिला."

ABOUT THE AUTHOR

...view details