महिला पहलवानों से यौन शोषण केस, कांग्रेस ने बृजभूषण शरण सिंह का पुतला जलाया - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
राजनांदगांव:भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष औरबीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं. कांग्रेस ने इस केस में मोर्चा खोल दिया है. राजनांदगांव के मानव मंदिर चौक में रविवार को महिला कांग्रेस द्वारा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का पुतला दहन किया गया. महिला कांग्रेसियों ने जल्द से जल्द इस मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है. प्रदर्शनकारियों ने महिला पहलवानों के आंदोलन को अपना समार्थन दिया है.
"महिला पहलवान अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रहीं": महिला पहलवानों के साथ अनैतिक कृत्य के कथित आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का राजनांदगांव महिला कांग्रेस ने पुतला दहन किया. राजनांदगांव के मानव मंदिर चौक पर महिला कांग्रेसियों ने जमकर प्रदर्शन किया. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य क्रांति बंजारे ने कहा कि "महिला पहलवानों ने भारत को सम्मान दिलाकर गौरवान्वित किया है. आज वहीं महिला पहलवान अपने सम्मान और गौरव की लड़ाई लड़ रही हैं."
पीएम पर लगाया बृजभूषण को संरक्षण देने का आरोप: कांग्रेसियों ने इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सांसद बृजभूषण को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. पुतला दहन के अवसर पर बडी संख्या में शहर जिला महिला कांग्रेस के पदाधिकारी और कांग्रेस नेता उपस्थित थे.
बता दें कि, भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसे लेकर पहलवानों ने न्याय के लिए आंदोलन किया. उसी के समर्थन पर आज कांग्रेस द्वारा बृजभूषण शरण सिंह का पुतला दहन कर पूरे मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की गई है.