Rajnandgaon News: अवैध मुरूम खनन को लेकर कांग्रेस का हल्ला बोल - राजनांदगांव प्रेस क्लब
राजनांदगांव:कांग्रेस नेत्री ने अवैध मुरूम खनन को लेकर हल्ला बोल दिया है. कांग्रेस नेत्री क्रांति बंजारे ने लिटिया गांव के ग्रमीणों के साथ राजनांदगांव प्रेस क्लब पहुंचकर प्रेस कांफ्रेंस किया. जहां उन्होंने खनिज विभाग और राजस्व विभाग पर सीएम की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया है. क्रांति बंजारे ने बताया कि लिटिया गांव में कुंदन देवांगन और गुड्डू देवांगन किसान हेमंत बंजारे के जमीन से अवैध रुप से मुरुम का खनन कर रहे हैं.कांग्रेस नेत्री ने आरोप लगाया कि किसान ने संबंधित दस्तावेजों के साथ खनिज विभाग, राजस्व विभाग और कलेक्टर के पास मामले की शिकायत की है. किसान ने अवैध मुरुम खनन के सबूत भी पेश किये हैं. बावजूद इसके तीन महीने बीत जाने के बाद भी विभाग के अधिकारियों ने आरोपियों पर कोई एक्शन नहीं लिया है.
राजनांदगांव जिले में अवैध उत्खनन कार्य चल रहा है उसे भ्रष्ट अधिकारी संरक्षण दे रहे हैं. मुख्यमंत्री की छवि को धूमिल करने का कार्य अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है.किसान को न्याय दिलाने के लिए मैं आप लोगों के बीच आई हूं. अगर इस पूरे मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो हम लोग आगे उग्र आंदोलन करेंगे और कोर्ट तक जाएंगे. इस मामले में कांग्रेस नेता ने जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है.