राहुल गांधी पर हुई कारवाई के खिलाफ कांग्रेस ने कवर्धा में खोला मोर्चा
कवर्धा: राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के मामले में लगातार कांग्रेस विरोध कर रही है. कवर्धा के चारों ब्लॉक में कांग्रेस ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया. कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस कर राहुल गांधी के खिलाफ राजनीतिक षडयंत्र और बदले की राजनीति करने का आरोप भाजपा पर लगाया. कवर्धा समेत सेमनेतबोड़ला, पंडरिया और लोहारा ब्लॉक में भी कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी आवाज बुलंद की.
राहुल के खिलाफ हुई कार्रवाई का किया विरोध: कांग्रेस के जिला प्रवक्ता राजकुमार तिवारी ने कहा "लोकसभा में राहुल गांधी द्वारा अडानी से मोदी जी के रिश्ते को लेकर सवाल पूछा गया था. राहुल गांधी ने अडानी को सरकारी लाभ देने का आरोप लगाया. इस सवाल पर मोदी सरकार को झटका लगा कि एक मुकदमे के फैसले के बाद तुरंत कार्रवाई की गई. राहुल को दो वर्ष की सजा कोर्ट ने सुनाई. उसके बाद उनकी संसद सदस्यता रद्द कर दी गई. अब आनन-फानन में सरकारी बंगले को खाली करने का भी आदेश जारी कर दिया गया. इसका हम विरोध करते हैं"
"हम कांग्रेसी, राहुल गांधी के साथ हैं": कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि"मोदी सरकार, आडानी के खिलाफ हुए सवाल से इतनी बौखला गई, और यह कार्रवाई की गई. यह बदले की भावना से की गई कार्रवाई है. जिसका कांग्रेस लगातार विरोध करती रहेगी"