बस्तर की ग्राम पंचायत में सप्ताह में एक दिन लगेगा सचिवालय
कांकेर की तर्ज पर बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने पंचायतों में अब ग्राम सचिवालय लगाने की नई पहल शुरू की (One secretariat a week in Bastar Gram Panchayats) है. बस्तर की 437 ग्राम पंचायतों में अब ग्राम सचिवालय नियमित तौर पर लगाए जाएंगे. सप्ताह में 1 दिन पंचायत स्तर के सभी अधिकारी कर्मचारियों की मौजूदगी से आय, निवास, जाति मृत्यु प्रमाण पत्र सहित खेती किसानी से जुड़े और दूसरे जरूरी काम होंगे. इससे ग्रामीणों की परेशानी कम होगी. बस्तर कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया, ''सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण इलाकों में विकास पहुंचाने की है. ग्रामीणों को हर संभव मदद मिले, इसके लिए नियमों का पालन करते हुए ग्राम स्तर पर सचिवालय को फिर से शुरू किया जा रहा है.''
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST