Road safety week: कलेक्टर और एसपी ने हेलमेट पहन कर दिया सुरक्षा का संदेश - पुलिस अधीक्षक एमसीबी
एमसीबी:सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन अवसर पर जिले के कलेक्टर, एसपी, एसडीएम ने हेलमेट पहनकर बाइक चलाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. आमाखेरवा मैदान से सड़क सुरक्षा सन्देश रैली निकाली गई. जो शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी. रैली में कलेक्टर पीएस ध्रुव, एसपी टीआर कोशिमा, एसडीएम अभिषेक कुमार ने हेलमेट पहनकर वाहन चलाते हुए लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया.
छात्र छत्राओं को बांटे गए पुरस्कार:आपको बता दें कि इस रैली में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कोतवाली टीआई सचिन सिंह के साथ पुलिसकर्मियों ने भी हेलमेट पहनकर वाहन चलाया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के पुलिस अधीक्षक ने कहा कि "33वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन का समापन आज किया जा रहा है. जिसमें एक सप्ताह तक लोगो को यातायात के नियम के बारे में समझाया गया और लोगों को जागरूक किया गया. अधिकतर घटनाएं और लोगों की मौत अक्सर नशे में वाहन चलाने से होती है. एक वर्ष में 192 घटनाएं घटी हैं जिसमे सबसे ज्यादा 118 मौते हुई हैं. आप सुरक्षित वाहन चलाये और आप पुलिस का सहयोग करें. वहीं विभिन स्कूलों के छात्र छत्राओं को निबंध और पेंटिंग को लेकर पुरस्करा वितरण किया गया.
यातायात नियमों का पालन करना चाहिए:कलेक्टर पीएस ध्रुव ने कहा कि "33वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा का एक हफ्ते के कार्यक्रम का समापन किया गया. लोगों से अपील की जाती है कि यातायात नियमों का पालन करना चाहिए.दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अनिवार्य रूप से पहने ताकि दुघर्टना में असमय किसी की मृत्यु न हो."
यह भी पढ़ें: Congress Burnt effigy: कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री भैयालाल राजवाड़े का फूंका पुतला
यातायात के नियमों का हमेशा पालन करें: इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि "यातायात के नियमों का हमेशा पालन करते हुए सड़क किनारे सभी संकेत को ध्यान में रखते हुए वाहन चलाने चाहिए. शराब पीकर वाहन न चलाएं. सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी दी गई. दुघर्टना के समय समय पर घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो चालक और एंबुलेंस चालकों को सम्मानित किया गया."