MCB: धड़ल्ले से कोयले की चोरी, ईंट भट्टे में खपाया जा रहा चोरी का कोयला !
एमसीबी:एमसीबी जिले में चोरी के कोयले से ईंट भट्टे में काम चल रहा है. चिरमिरी और ग्रामीण इलाकों के ईंट भट्टों में रोज सैकड़ों टन कोयला खपाया जा रहा है. एमसीबी जिले में तकरीबन 10 वैध ईंट-भट्टे हैं जबकि 50 से ज्यादा ऐसे ईंट-भट्टे हैं, जो अवैध रूप से चलाए जा रहे हैं. इनमें एसईसीएल की बंद कोयला खदानों से कोयला चोरी कर इस्तेमाल किया जा रहा है. खदानों के दिहाड़ी मजदूर जान जोखिम में डालकर कोयला की तस्करी में शामिल कारोबारियों के लिए काम कर रहे हैं. कोयले के अवैध कारोबार में कई मौतें भी हो चुकी है. ये मजदूर बोरी में कोयला भरकर ट्रैक्टरों मे लोड करते हैं और ईट भट्टों में सप्लाई करते हैं. चिरमिरी नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि ''प्रशासन को पत्र लिखकर जानकारी दी गई है, कार्रवाई की मांग की है.'' कलेक्टर पीएस ध्रुव ने कहा कि ''राजस्व व अन्य भूमि में ईट भट्टे संचालित हैं. मैंने एसडीएम तहसीलदार को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया था.'' पुलिस अधीक्षक कोशिमा का कहना है कि ''पुलिस लगातार कोयला चोरी के प्रकरण में कार्रवाई कर रही है.''