CM Baghel Targets BJP: गौठान और गोबर घोटाले के आरोपों पर बरसे सीएम बघेल, बीजेपी पर किया पलटवार - गोबर घोटाले का मुद्दा
बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की राजनीति में गौठान घोटाले के बाद अब गोबर घोटाले का मुद्दा तूल पकड़ता जा रहा है. बीजेपी ने बघेल सरकार पर गोबर घोटाले का आरोप लगाया है. इस मुद्दे पर बिलासपुर में सीएम भूपेश बघेल ने बीजेपी को घेरा है. सीएम ने इस सब आरोपों को निराधार बताया है.
"जो कमीशन खोरी करते रहे, वो गोबर घोटाले की बात करते हैं. 250 करोड़ रुपए का गोबर खरीदी है तो 269 करोड़ रुपए का गोबर घोटाला कैसे हो जाएगा. 3 सौ करोड़ रुपये वर्मी कंपोस्ट के लिए दिए." - भूपेश बघेल, सीएम
"बीजेपी ने 15 साल में घोटाला किया": छत्तीसगढ़ में कुछ महीनों के अंदर विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर आरोप प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है. जहां एक तरफ भाजपा राज्य की भूपेश सरकार पर घोटालों का आरोप लगा रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश सरकार भाजपा के 15 साल के शासनकाल के योजनाओं में घोटालों की बात कह रही है. मंगलवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल युवा जन संवाद कार्यक्रम के लिए बिलासपुर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि, "जो भाजपा गोबर घोटाले की बात कर रही है. उसे यही नहीं मालूम है कि अब तक 250 करोड़ रुपए गोबर खरीदी के लिए दिए हैं. तो फिर उसमें 269 करोड रुपये का गोबर घोटाले कैसे हो सकता है."
गाय के नाम पर वोट मांगते हैं,अब इसमें भी घोटाला दिख रहा: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "इस व्यवस्था में वो गौ माता के नाम पर वोट मांगते रहे. उसमें इन्हें घोटाला ही दिखता है, लेकिन यह लोग जो गौशाला खोले, उसमें गाय मरती रही, लेकिन कुछ नहीं किए. इनके लोग कमीशन खोरी करते रहे और आरोप लगा रहे हैं. गौठान से गांव की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है. कई गौठान मजबूत हुए हैं. हमको गोबर खरीदी में पैसा लगाना नहीं पड़ता, वह खुद ही वर्मी कंपोस्ट खाद भेजते हैं. उसके पैसे से गोबर खरीदी कर रहे हैं."