छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

छत्तीसगढ़ सरकार को जनता आशीर्वाद दे रही, इसलिए बीजेपी परेशान हो रही: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल - घासीदास जयंती समारोह

By

Published : Dec 26, 2022, 11:52 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की 266वीं जयंती समारोह मनाई जा रही है.(CM Bhupesh Baghel participated programs of Patan) दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक के विभिन्न स्थानों में मुख्यमंत्री शामिल हुए. मुख्यमंत्री पाटन के ग्राम सुरपा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उन्होंने मनखे मनखे एक समान का संदेश देने वाले बाबा घासीदास की पूजा कर समाज के लोगों से भेंट मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने बीजेपी के नेताओं पर जमकर निशाना साधा है. (Durg latest news) मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "छत्तीसगढ़ में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं. स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी मीडियम स्कूल चल रही है. धान खरीदी की जा रही है, सड़कों का निर्माण हो रहा है, सभी जगह पर तीज त्यौहार मनाए जा रहे हैं. मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है, जहां की सरकार ने अब तक हजारों करोड़ का कर्ज ले लिया हैं, लेकिन छत्तीसगढ़ में हमने अब तक कर्ज नहीं लिया है." बीजेपी नेताओं द्वारा सीएम भूपेश बघेल को लेकर बयानबाजी के जवाब में सीएम भूपेश ने कहा कि "बीजेपी को 15 साल मौका मिला, लेकिन वे प्रदेश का विकास नहीं कर पाए. कांग्रेस की सरकार आने के बाद प्रदेश के लोगों का जीवन ऊपर उठ गया. हमारी सरकार ने लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए लगातार काम कर रही है. इसी कारण जनता हमें खूब आशीर्वाद दे रही है, जनता प्रसन्न है, सभी वर्गो के लोगों में खुशी है और छत्तीसगढ़ सरकार को आशीर्वाद दे रही है, इसलिए बीजेपी परेशान हो रही है."
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details