Dantewada Naxal attack: सीएम बघेल ने शहीद जवानों को दिया कंधा - सीएम बघेल ने शहीद जवानों को दिया कंधा
दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा नक्सली हमले में मारे गए शहीद जवानों का दाह संस्कार गुरुवार को उनके गांव में किया गया. सीएम बघेल शहीद जवानों को श्रद्धा सुमन अर्पित किया और जवानों के पार्थिव शरीर को कंधा दिया. इस दौरान सीएम बघेल ने कहा कि "इन शहीदों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी." भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद शव को परिजनों को सौंपा गया. शव देख परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. सीएम जवानों के परिजनों से मिले. सीएम ने अफसरों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की बात कही है. इन शहीदों में हेड कॉन्सटेबल जोगा सोढी, मुन्ना राम कड़ती, संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मण्डावी, लखमू मरकाम, जोगा कवासी, हरिराम मण्डावी, गोपनीय सैनिक राजू राम करटम, जयराम पोड़ियाम और जगदीश कवासी शामिल हैं. इनके साथ ही प्राइवेट वाहन के चालक धनीराम यादव की भी मौत हो गई है.