MAHASAMUND: सीएम बघेल ने बसना विधानसभा में की जनघोषणाएं - CM Baghel public announcement in Pirda
महासमुंद: सीएम भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने महासमुंद जिले के बसना विधानसभा (Basana Assembly) में 64 करोड़ 13 लाख रुपए के 60 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया. उन्होंने बसना के गांव पिरदा में भेंट मुलाकात के तहत लोगों की बातें सुनी. वहीं पिरदा में महाविद्यालय के लिए नया भवन, ग्राम पंचायत सांकरा और पिरदा को नगर पंचायत बनाने, पिरदा में आत्मानंद स्कूल, पिरदा में उप तहसील, कुडेकेल नाला में पुल निर्माण, सांकरा परसवानी मार्ग से रिखा दादर तक सड़क निर्माण, ग्राम सांकरा में आत्मानंद स्कूल, नगर पंचायत में गौरव पथ निर्माण की घोषणा की है. उसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सामाजिक संगठन के लोगों से मुलाकात कर रायपुर के लिए रवाना हो गये.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST