छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान

ETV Bharat / videos

Kondagaon News : सीएम भूपेश बघेल ने प्रतिभावान छात्रों का किया सम्मान - CM Bhupesh Baghel honored talented students

By

Published : Jun 6, 2023, 7:29 PM IST

कोंडागांव :मुख्यमंत्री भूपेश बघेल केशकाल विकासखंड के बेड़मा प्रवास पर थे. उन्होंने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में कोंडागांव जिले से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान करते हुए जेईई मेन्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 5 विद्यार्थियों का सम्मान किया. विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा के विकास के लिये प्रशासनिक समर कैम्प में 9 विधाओं में विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लहराया. समर कैंप में सीखी गई कला का प्रदर्शन बच्चों ने कार्यक्रम में बनाए गए एक स्टॉल में किया. जिसकी मुख्यमंत्री ने सराहना की. समर कैम्प में पेंसिल स्केच से मुख्यमंत्री का चित्र उकेरने वाले आत्मानंद स्कूल केशकाल के कक्षा नवमी के छात्र आदी देव सोनवानी और बेड़मा निवासी मनीष पांडेय ने मुख्यमंत्री को चित्र भेंट किया. बच्चों की मांग पर मुख्यमंत्री ने उनके साथ सेल्फी भी ली. सत्र 2023 के बोर्ड परीक्षा में कक्षा 10वीं में जिले के टॉप 6 विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से ज्यादा अंक हासिल किए हैं. इसी तरह 2023 के बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं में जिले के टॉप 5 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details