छत्तीसगढ़

chhattisgarh

सीएम बघेल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा

ETV Bharat / videos

CM Bhupesh Baghel: सत्ता में बैठे लोग डरे हुए हैं इसलिए चीन से दुश्मनी मोल लेना नहीं चाहते: भूपेश बघेल - विदेश मंत्री एस जयशंकर

By

Published : Apr 4, 2023, 5:30 PM IST

नई दिल्ली/रायपुर: अरुणाचल प्रदेश पर अपने दावे पर जोर देने के लिए चीन ने भारत के 11 स्थानों के लिए चीनी नामों की तीसरी सूची जारी की है. इसे लेकर देश में सियासत एक बार फिर गरमा गई है. चीन की विस्तारवादी नीति और मामले को लेकर केंद्र सरकार के रुख को लेकर कांग्रेस हमलावर है. अरुणाचल पर चीन के दावे को लेकर सीएम बघेल ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "आज खड़गे जी का भी बयान आया है, जिसमें उन्होंने तिथिवार अपनी बात कही है. बताया है कि लगातार अतिक्रमण हो रहा है. जगहों के नाम बदले जा रहे हैं. राहुल गांधी जी इस मामले के पहले भी कई बार उठा चुके हैं. इसके बाद भी सरकार की चुप्पी रहस्यपूर्ण है. कम से कम सीमा के मामले में तो सरकार को चुप नहीं रहना चाहिए." 

अर्थव्यवस्था वाले बयान पर विदेश मंत्री को घेरा: विदेश मंत्री के बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश भघेल ने कहा कि "जिस प्रकार से विदेश मंत्री एस जयशंकर जी ने कहा कि चूंकि हमसे बड़ी अर्थव्यवस्था है चीन, इसलिए टकरा नहीं सकते. ये बता रहा है कि सत्ता में बैठे लोग डरे हुए हैं, इस कारण चीन से दुश्मनी मोल लेना नहीं चाहते और अतिक्रमण पर अतिक्रमण होता जा रहा है." इस संवेदनशील मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ कांग्रेस के नेता एक लाइन पर चलते दिख रहे हैं. भूपेश बघेल के बयान से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर केंद्र सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने लिखा कि "20,000 करोड़ अडानी की शेल कंपनियों में बेनामी पैसे किसके हैं- प्रधानमंत्री चुप, कोई जवाब नहीं! 2000 वर्ग किलोमीटर जमीन चीन ने छीन ली, जगहों के नाम भी बदल रहे- प्रधानमंत्री चुप, कोई जवाब नहीं! प्रधानमंत्री जी, आखिर इतना डर क्यों?"

ABOUT THE AUTHOR

...view details