Rath Yatra In Raipur: जानिए प्रभु जगन्नाथ रथयात्रा से पहले सीएम भूपेश बघेल ने क्यों लगाई झाड़ू ? - Jagannath Rath Yatra IN Raipur
रायपुर:जगन्नाथ रथयात्रा बड़े ही धूमधाम के साथ मंगलवार को राजधानी रायपुर में निकाली गई. रथयात्रा महोत्सव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, नंद कुमार साय, पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हुए.
सीएम ने पूरी की रथयात्रा से पहले की महत्वपूर्ण रस्म:मुख्यमंत्री सहित सभी अतिथियों ने भगवान की पूजा अर्चना की. पूजा करने के बाद सीएम प्रतिमाओं को सिर पर विराजित करके रथ तक लेकर आए. इस बीच बृजमोहन अग्रवाल भी भगवान की प्रतिमा सिर पर रखकर मंदिर के बाहर निकले. मुख्यमंत्री भूपेश बगेल ने रथयात्रा से पहले छेरापहरा की रस्म (रथ के आगे सोने से बनी झाड़ू से बुहारना) अदा की. पूजा अर्चना को बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की.
भगवान जगन्नाथ से किसानों के लिए बारिश की प्रार्थना:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि "पूरे देश में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकली है. ओडिशा हमारा पड़ोसी राज्य है. भगवान जगन्नाथ की यात्रा शहरों और गांवों में बहुत ही श्रद्धापूर्वक निकाली जाती है. आज भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की रथयात्रा निकाली गई है. राज्यपाल महोदय भी आए थे राजनेता और नागरिक भी इसमें शामिल हुए. सभी को रथयात्रा की बहुत-बहुत बधाई और शुभकामना."प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं देने के साथ ही सीएम ने भगवान जगन्नाथ से किसानों की खेती और लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए बारिश होने की प्रार्थना भी की.