भिलाई में सफाईकर्मियों का प्रदर्शन, निगम के गेट पर फेंक कचरा - भिलाई में सफाईकर्मियों का प्रदर्शन
भिलाई में सफाईकर्मियों का प्रदर्शन cleaning workers protest in Bhilai हुआ. दरअसल नगर निगम भिलाई के सफाई कर्मियों को वेतन नहीं मिल पा रहा है. cleaning staff protest in bhilai इसके विरोध में शुक्रवार को बड़ी संख्या में सफाईकर्मियों ने भिलाई निगम मुख्यालय में प्रदर्शन किया. bhilai nagar nigam सफाईकर्मियों में आक्रोश इतना था कि उन्होंने चिकन दुकान का कचरा लाकर निगम के मुख्य गेट पर फेंक दिया. अफसरों को भी अंदर जाने नहीं दिया गया.workers payment pending अफसर दूसरे गेट से जाते दिखे. जोरदार प्रदर्शन के दौरान निगम के जिम्मेदार भी कुछ कहने से कतराते रहे. बताया जा रहा है कि तीन माह से सफाई कर्मियों को वेतन नहीं दिया जा रहा है. वैशाली नगर जोन और गार्डन में काम करने वाले अलग अलग सफाई कर्मचारी वेतन नहीं मिलने से गंभीर आर्थिक संकट से गुजर रहे हैं. इनके घरों का खर्च चलाना मुश्किल हो गया है और ठेकेदार इनका वेतन नहीं दे रहा है. प्रदर्शनकारी सफाईकर्मियों का कहना है कि "ठेकेदार निगम से बिल पास नहीं होने का बहाना करता है. इस वजह से वेतन नहीं दे रहा है." bhilai news update
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST