बिलासपुर में फिर से शुरु हुई सिटी बस सेवा - सिटी बस की सुविधा
बिलासपुर में तीन साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार एक बार फिर सिटी बस की सुविधा शुरू हो गई है. सिटी बस की सुविधा शुरू होने के बाद अब पब्लिक ट्रांसपोर्ट में ज्यादा पैसा देकर सफर करने वालों को इससे राहत मिलेगी. सस्ते और आसानी से मिलने वाले बस सुविधा से लोगों के चेहरे में मुस्कान आ गई है. पब्लिक ट्रांसपोर्ट में सफर करने वाले लोगों का कहना है कि अब तक उन्हें ज्यादा पैसे देकर ऑटो या अन्य साधनों में सफर करना महंगा पड़ता था, लेकिन सिटी बस सुविधा शुरू होने से उन्हें आसानी से बस मिल जाएगी. कम किराया देकर वो अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे. कोरोना काल के दौरान सिटी बस सुविधा बंद कर दी गई Bilaspur latest news थी. लगातार इसे दोबारा शुरू करने नगर निगम प्रशासन (Bilaspur Municipal Corporation ) प्रयास करता रहा था. लेकिन लंबे समय तक खड़े बसों में खराबी आने और ज्यादा पैसे खर्च होने की वजह से इसका ठेका कोई भी कंपनी लेना नहीं चाह रही थी. अब दोबारा नगर निगम के प्रयास से पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सिटी बस सुविधा शुरू हो गई है.City bus service resumed in Bilaspur
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST