छत्तीसगढ़

chhattisgarh

चित्रशी और ध्रुवादित्य की शादी

ETV Bharat / videos

Chitrashi Rawat Marriage: चक दे गर्ल चित्राशी की शादी, वरमाला में दिखा चित्राशी और ध्रुवादित्य का खास अंदाज - चित्राशी और ध्रुवादित्य की शादी

By

Published : Feb 4, 2023, 3:31 PM IST

Updated : Feb 6, 2023, 4:07 PM IST

बिलासपुर:Chitrashi Rawat Marriage छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में चक दे इंडिया फेम चित्राशी और ध्रुवादित्य की शादी सुर्खियों में है. आज बिलासपुर में धूमधाम से बारात निकली. फिर वरमाला हुआ. चित्राशी रावत और ध्रुवादित्य के साथ ही उनके दोस्त, रिश्तेदार बहुत खुश नजर आए.

धूमधाम से निकली बारात:बिलासपुर के एक होटल में चित्राशी और ध्रुवादित्य की शादी हो रही है. शुक्रवार को हल्दी और मेहंदी की रस्म के बाद रिंग सेरेमनी हुई. इस दौरान उनके साथी कलाकार और परिवार के लोगों ने खूब एंजॉय किया. सभी ने जमकर डांस किया. शनिवार को धूमधाम से बारात निकली. फिर वरमाला हुआ.  

करीब दस साल तक रिलेशनशिप चित्राशी और ध्रुवादित्य का:चित्राशी और ध्रुवादित्य के साथ ही पूरा परिवार खुशी से झूम रहा है. करीब दस साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद दोनों की शादी हो रही है. चित्राशी उत्तराखंड के देहरादून की रहनेवाली हैं. ध्रुवादित्य छत्तीसगढ़ के रायपुर निवासी हैं. ध्रुवादित्य के परिवार के होटल में ही दोनों की शादी हो रही है.

फिल्म सेट पर हुई थी दोनों की मुलाकात:चित्राशी और ध्रुवादित्य की मुलाकात एक फिल्म के सेट पर हुई. इसके बाद दोनों के बीच मुलाकात का सिलसिला आगे बढ़ा. करीब 10 साल के बाद दोनों ने करीब डेढ़ महीने पहले ही शादी का प्लान किया और छत्तीसगढ़ के बिलासपुर को अपना वेडिंग डेस्टिनेशन चुना. 

यह भी पढें: marriage of chitrashi dhruv: बारात में जमकर नाचे दोस्त रिश्तेदार, दूल्हा दुल्हन दोनों के पिता ने की खुशी जाहिर

'चक दे इंडिया' के साथी कलाकार भी पहुंचे हैं शादी में:ध्रुवादित्य और चित्राशी की शादी में चक दे इंडिया फिल्म में काम करने वाले चित्राशी के सभी साथी कलाकार पहुंचे हैं. इसके अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स भी इस शादी में शामिल हुए हैं. रिंग सेरेमनी में शुक्रवार को खूब मस्ती हुई जिसके बाद शनिवार को शादी समारोह हुआर. जिसमें सभी ने जमकर डांस किया. मेहमानों को छत्तीसगढ़ी संस्कृति और खानपान भी खूब पसंद आ रहा है. रिंग सेरेमनी के बाद डिनर में छत्तीसगढ़ी पकवानों को मेहमानों को परोसी गई.

Last Updated : Feb 6, 2023, 4:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details