Chitra navratri 2023 : एमसीबी में निकाली गई माता रानी की 751 मीटर लंबी चुनरी यात्रा - Chitra navratri
एमसीबी: एमसीबी जिले के मनेन्द्रगढ़ में हर साल चैत्र नवरात्रि के अवसर पर पूरे शहर में माता रानी की भव्य चुनरी यात्रा निकाली जाती है. इस साल भी हर साल के तरह बस स्टैंड स्थित काली मंदिर से निकलने वाली चुनरी यात्रा पूरे शहर होते हुए शीतला माता मंदिर में समाप्त हुई. रविवार को श्रद्धालुओं ने 751 मीटर की भव्य चुनरी यात्रा निकाली. ये यात्रा काली मंदिर से निकालकर भगत सिंह तिराहा, पीडब्लूडी तिराहा, खेड़िया टॉकीज होते हुए शहर का पूरा भ्रमण करते हुए शीतला मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई. रामचरित द्विवेदी ने बताया कि "नवरात्रि के अवसर पर हर साल पूरे शहर में 751 मीटर की भव्य चुनरी यात्रा निकालकर वापस काली मंदिर में ले जाकर इसका समापन किया जाता है." धर्म लाल केसरवानी ने बताया कि "चुनरी यात्रा की मान्यता यह है कि चुनरी यात्रा में शामिल हुआ शख्स जो भी मांगता है, उसे माता रानी जरूर पूरा करती हैं."