child died after vaccination in Bilaspur: टीका लगाने से बच्चे की मौत का आरोप, जांच की मांग, परिजन शव लेकर पहुंचे थाने - टीका लगाने से बच्चे की मौत
बिलासपुर: मस्तुरी थाना क्षेत्र के ग्राम गतौरा में 2 महीने के बच्चे की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. शनिवार को ग्राम गतौरा के रहने वाले राजू पिता कार्तिक कुछ लोगों के साथ छोटे बच्चे का शव लेकर मस्तुरी पुलिस थाने पहुंचे. उनका आरोप है कि "उनके दो माह के छोटे बच्चे को आंगनबाड़ी में टीका लगाने ले जाया गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. देर शाम तक बच्चा ठीक रहा लेकिन रात में तेज बुखार आने से उसकी मौत हो गई."
टीका लगवाने के समय बिल्कुल ठीक था बच्चा:बच्चे के शव का साथ मस्तुरी थाना पहुंचे परिजनो ने कहा कि "छोटे बच्चे प्रियांशु केवट को उसकी मां शुक्रवार दोपहर 1.30 बजे आमहापारा गतौरा के आंगनबाड़ी केंद्र में टीका लगाने लेकर गईं. इस दौरान बच्चा बिल्कुल ठीक था और टीका लगवाने के बाद भी शाम तक बच्चा ठीक रहा. लेकिन देर रात बच्चे को तेज बुखार आ गया और वह रोने लगा. बुखार के कारण रात लगभग 2 बजे उसकी मौत हो गई."
शव लेकर पहुंचे परिजन, जांच और कार्रवाई की मांग:सुबह बच्चे का शव लेकर उसके परिजन मस्तुरी थाने पहुंचे और टीका लगने के कारण बच्चे की तबीयत बिगड़ने का आरोप लगाकर जांच कर कार्रवाई की मांग की है. परिजनों के अनुसार "बच्चे को एक साथ ही पैर और हाथ में 3 टीके लगाए, जिसकी वजह से तबीयत बिगड़ गई." फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट पता चल पाएगा कि बच्चे की मौत किन हालत में हुई है. शिकायत दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.