छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने बीजेपी पर किया हमला

ETV Bharat / videos

Mahasamund News : छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने बीजेपी पर किया हमला, कहा राम के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी - रामवनगमन पथ योजना

By

Published : Jun 26, 2023, 2:30 PM IST

महासमुंद :छत्तीसगढ़ किसान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष राम विलास साहू ने नव नियुक्त किसान पदाधिकारियों को सम्मानित किया. साथ ही साथ वरिष्ठ किसान और उत्कृष्ट किसानों का सम्मान भी किया. राम विलास साहू ने इस दौरान कांग्रेस सरकार की खूबियां गिनवाई. रामविलास के मुताबिक कांग्रेस पार्टी किसान ,मजदूर, युवा और गरीबों को लाभ देने के लिए संकल्पित है. कांग्रेस के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर शासन के योजनाओ के बारे बता रहे हैं. आने वाले समय में किसान कांग्रेस एक समिति गठित कर घर-घर जाएंगे और कांग्रेस के जन कल्याणकारी योजनाओं से लोगों को जानकारी दी जाएगी.पिछली बार भी सरकार ने किसान कांग्रेस के बताए मुद्दों पर विचार कर 2500 रुपये में धान की खरीदी की. किसानों का कर्ज माफ किया था.वहीं रामविलास ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए किसान विरोधी बताया.बीजेपी को राम के नाम पर वोट मांगने वाली पार्टी कहा.साथ ही साथ भूपेश सरकार के रामवनगमन पथ योजना के बारे में जानकारी दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details