Chhattisgarh Forest Employees Union: छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ का विरोध प्रदर्शन, हड़ताल की दी चेतावनी - विधानसभा चुनाव
राजनांदगांव: राजनांदगांव में छत्तीसगढ़ वन कर्मचारी संघ के कर्मचारी अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर आज कलेक्ट्रेट पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. संघ के कार्यकर्ताओं ने मांग पूरी न होने पर 2 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. दरअसल, आज भारी संख्या में वन विभाग के कर्मचारी कलेक्ट्रेट पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. कर्मचारियों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री और वन मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.साथ ही वन विभाग में बराबर भर्ती किए जाने की मांग की है. कर्मचारियों का कहना है कि 18 जुलाई को संभाग स्तरीय ज्ञापन सौंपा जाएगा. उसके बाद 2 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल मांगें पूरी न होने पर की जाएगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव पास आते ही प्रदेश में आंदोलन, धरना प्रदर्शन और ज्ञापन का सिलसिला जारी है. हर विभाग के कर्मचारी चुनाव से पहले अपनी मांगों को लेकर लगातार आंदोलन करते नजर आ रहे हैं.