Chhattisgarh Election 2023: सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने की घोषणा, अंबिकापुर में जश्न का माहौल - टीएस सिंहदेव
अंबिकापुर: छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को डिप्टी सीएम बनाने कांग्रेस आलाकमान ने घोषणा की है. इस कांग्रेस की बैठक में इस फैसले के बाद अंबिकापुर में जश्न का माहौल है. पूरे शहर में देर रात तक आतिशबाजी हो रही थी. दीवाली की तरह हर चौक चौराहे पर आतिशबाजी हुई.
फैसले से कांग्रेस में नई ऊर्जा का संचार: कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता ढोल नगाड़ों के साथ टीएस सिंहदेव के पैतृक निवास में पहुंचे. निवास पर टीएस सिंहदेव के भतीजे और उनके उत्तराधिकारी आदित्येश्वर शरण सिंहदेव को लोगों ने बधाई दी. नेताओं का मानना है कि टीएस सिंहदेव की मेहनत, उनकी काबिलियत का सम्मान हाईकमान ने किया है. इस फैसले से कांग्रेस में एक नई ऊर्जा का संचार होगा.
चुनाव से पहले कांग्रेस का डैमेज कंट्रोल: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस यहां डेमेज कंट्रोल करती दिख रही है. सरकार में लगातार उपेक्षित चल रहे वरिष्ठ नेता और मंत्री टीएस सिंहदेव को कांग्रेस ने चुनाव से कुछ महीने पहले छत्तीसगढ़ का उप मुख्यमंत्री बनाया है. इससे पहले मुख्यमंत्री की दौड़ में कभी सबसे आगे रहे टीएस सिंहदेव अपनी ही सरकार में बार बार किनारे कर दिये गए थे. जिसे लेकर सिंहदेव की नाराजगी भी खुलकर सामने आने लगी थी. ढाई ढाई साल के मुख्यमंत्री के वादे के सवाल पर वो कहते रहे कि पार्टी के अंदर की बात है.