छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जेपी नड्डा का बिलासपुर दौरा

ETV Bharat / videos

Chhattisgarh Election 2023: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का मेगा शो, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कार्यकर्ताओं का लगा जमावड़ा - बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कार्यकर्ताओं

By

Published : Jun 30, 2023, 5:42 PM IST

बिलासपुर:भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शुक्रवार को एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे हैं. जेपी नड्डा रेलवे नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट फुटबॉल मैदान में सभा के जरिए दो संभाग के कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र देने जा रहे हैं. बिलासपुर संभाग में लोकसभा की 4 सीटें और विधानसभा की 24 सीटें हैं. ऐसे में जेपी नड्डा का दौरा कहीं ना कहीं इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव और 2024 लोकसभा चुनाव के लिए अहम है. इसके जरिए बीजेपी कार्यकर्ताओं को एक्टिव मोड में कर रही है. सभा स्थल पर कैसी स्थिति है. क्या तैयारी है. इसका जायजा ईटीवी भारत संवाददाता सुलेमान खान ने लिया है.

दो संभागों के कार्यकर्ताों का हैं जुटान:राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सुनने के लिए बिलासपुर और सरगुजा संभाग के भाजपा कार्यकर्ता बिलासपुर में आज जुट गए हैं. जेपी नड्डा की सभा में प्रदेश के दिग्गज नेता सहित बिलासपुर और सरगुजा संभाग के भाजपा कार्यकर्ता उन्हें सुनने पहुंचे हैं. राष्ट्रीय अध्यक्ष की अगुवाई के लिए प्रदेश भाजपा के नेता बिलासपुर पहुंच चुके हैं. जेपी नड्डा की सभा में लगभग 80 हजार लोगों के शामिल होने की बात भाजपा के लोगों ने कहा है. सभा स्थल में विशाल मंच के साथ ही बारिश से बचने के इंतजाम किए गए हैं. सभा के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भाजपा नेताओं से चर्चा करेंगे, जिसके बाद वे रायपुर के लिए रवाना हो जाएंगे. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details