छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / videos

Chhattisgarh Election 2023: आदिवासियों की जमीन पर गरमाई राजनीति, कांग्रेस विधायक के आरोप पर पूर्व विधायक ने किया बड़ा खुलासा - विधानसभा चुनाव 2023

🎬 Watch Now: Feature Video

आदिवासियों की जमीन हड़पने के आरोप

By

Published : Jun 16, 2023, 1:31 PM IST

एमसीबी: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में अब महज कुछ ही महीने बचे हैं. ऐसे में दोनों ही प्रमुख राजनीतिक पार्टी के नेता एक दूसरे पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. ऐसा ही कुछ इन दिनों मनेन्द्रगढ़ विधानसभा में देखने को मिल रहा है. मनेन्द्रगढ़ के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल और वर्तमान के कांग्रेस विधायक डॉ विनय जायसवाल आमने सामने हैं.विनय जायसवाल ने पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल पर आदिवासियों के हक की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. 

पूर्व विधायक पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप: इस मामले में वर्तमान कांग्रेस विधायक डॉ विनय जायसवाल ने रायपुर में प्रेसवार्ता किया. कांग्रेस विधायक ने भाजपा के पूर्व विधायक श्याम बिहारी जायसवाल पर आदिवासियों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया है. साथ ही अपने पावर का दुरुपयोग करते हुए वन अधिकार की कई एकड़ जमीनों को अपने और अपने परिवार के नाम कराने का आरोप भी लगाया है.

कांग्रेस विधायक के आरोपों का पूर्व विधायक ने खंडन किया. श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि "मेरे, मेरी पत्नी और मेरी माता को कोई वन अधिकार का पट्टा नहीं मिला है. अगर कोई इस प्रकार के फर्जीवाड़ा मेरे द्वारा किया गया है, तो डॉ विनय जायसवाल क्षेत्र के विधायक हैं. इनको जांच कराकर निरस्त कराना चाहिए."श्याम बिहारी ने कहा कि कांग्रेस इस बार के चुनावों में हार रही है इसलिए बौखलाहट में इस तरह की बयानबाजी कर रही है.  

ABOUT THE AUTHOR

...view details